नमस्कार मित्रों इस पोस्ट में मैं आप सभी लोगों को भगवान देवनारायण से संबंधित जानकारी उपलब्ध करवा रहा हूं और बगड़ावत देवनारायण महागाथा नामक ग्रंथ उपलब्ध करवा रहा हूं। भगवान देवनारायण गुर्जर जाति के आराध्य देव हैं गुर्जर जाति इन्हें अपने आराध्य देव और इष्ट देव के रूप में मानती है। भगवान देवनारायण एक बहुत ही महान योद्धा है और उनके पास अनेक प्रकार की सिद्धियां भी हैं जिनके दम पर उन्होंने जन कल्याण से संबंधित बहुत सारे कार्य किए हैं। भगवान देवनारायण ने अपने सिद्धियों से बहुत सारे लोगों के लाइलाज बीमारियों का इलाज किया यहां तक कि मृत लोगों को भी जीवित करके कई प्रकार के चमत्कारिक कार्य किए हैं। गुजर जाती है भगवान देवनारायण को भगवान विष्णु का अवतार मानती हैं। परिचय देवनारायण पराक्रमी योद्धा थे जिन्होंने अत्याचारी शासकों के विरूद्ध कई संघर्ष एवं युद्ध किये । वे शासक भी रहे । उन्होंने अनेक सिद्धियाँ प्राप्त की । चमत्कारों के आधार पर धीरे-धीरे वे देव स्वरूप बनते गये एवं अपने इष्टदेव के रूप में पूजे जाने लगे। देवनारायण को विष्णु के अवतार के रूप में गुर्जर समाज द्वारा राजस्थान व दक्षिण-पश्चिम...
अगर आप सभी लोगों को हमारा कार्य पसंद आ रहा है तो आप इस चैनल को सब्सक्राइब कीजिए और इस चैनल को आगे बढ़ाने में सहयोग प्रदान कीजिए। 🙏❤️❤️💥🌹