होली पर विशेष उपाय व टोटके जो आपके हर कार्य को सिद्ध करेंगे। SRP01


नमस्कार मित्रों
 

 इस पोस्ट में हमने आपको होली के ऊपर कुछ विशेष उपाय और कुछ टोटके उपलब्ध करवाए हैं। जिनके द्वारा आप अपनी बहुत सारी समस्याओं का निवारण कर सकते हो। और आप बहुत सारी चीजें भी प्राप्त कर सकते हो। यह जो टोटके हैं यह बहुत ही सरल है, कोई भी व्यक्ति इनको बहुत ही आसानी से कर सकता है। 

 इसमें आपका कोई ज्यादा पैसा खर्च नहीं होगा और ना ही कोई ज्यादा सामग्री लगेगी। बहुत ही साधारण पर बहुत ही कारगर टोटके है, जो कि बहुत से लोगों के द्वारा किए गए हैं। और उन्होंने उनके फायदे भी अनुभव किया हैं। आप भी इन्हे कर सकते हैं। सारी जानकारी मैंने आपको वीडियो में दे दी है कोई भी परेशानी आए तो नीचे कमेंट करके आप पूछ सकते हैं आपकी जो भी परेशानी होगी उसका हल में जरूर करूंगा।

ये हैं होली के अचूक उपाय व टोटके...

  1.  होली की रात सरसों के तेल का चौमुखी दीपक घर के मुख्य द्वार पर लगाएं व उसकी पूजा करें। इसके बाद भगवान से सुख-समृद्धि की प्रार्थना करें। मान्यता के अनुसार ऐसा करने से हर प्रकार की बाधा का निवारण होता है।
  2.  होली पर किसी गरीब को भोजन अवश्य कराएं। माना जाता है कि ऐसा करने से आपकी मनोकामनापूरी हो जाती है।
  3. यदि राहु के कारण परेशानी है तो एक नारियल का गोला लेकर उसमें अलसी का तेल भर दें। उसी में थोड़ा सा गुड डालें और इस गोले को जलती हुई होलिका में डाल दें। मान्यता के अनुसार ऐसा करने से राहु का बुरा प्रभाव समाप्त हो जाता है।
  4. धन हानि से बचने के लिए होली के दिन घर के मुख्य द्वार पर गुलाल छिड़कें और उस पर दोमुखी दीपक जलाएं। दीपक जलाते समय धन हानि से बचाव की कामना करें। जब दीपक बुझ जाए तो उसे होली की बग्नि में डाल दे। यह किया श्रद्धापूर्वक करें, माना जाता है कि ऐसा करने से धन हानि नहीं होगी।
  5. घर की सुख-समृद्धि के लिए परिवार के प्रत्येक सदस्य को होलिका दहन में घी से भिगोई हुई दो लौंग, एक बताशा और एक पान का पत्ता अवश्य चढ़ाना चाहिए। साथ ही होली की 11 परिक्रमा करते हुए होली में सूखे नारियल की आहुति देनी चाहिए। और अगले दिन होली की कुछ राख को अपने घर लेकर आजाए और उसको लाल कपडे बांध कर रख दे।
  6. अगर किसी ने आप पर कोई टोटका किया है तो होली की रात जहां होलिका दहन हो, उस जगह एक गड्ढ़ा खोदकर उसमें 11 अभिमंत्रित कौड़ियां दबा दे। अगले दिन कौड़ियों को निकालकर अपने घर की मिट्टी के साथ नीले कपड़े में बांधकर बहते जल में प्रवाहित कर दें। जो भी तंत्र क्रिया आप पर किसी ने की होगी वह नष्ट हो जाएग।
  7.  आपके घर में किसी भूत-प्रेत का साया है तो जब होली जल जाए, तब आप होलिका की थोड़ी-सी अग्नि अपने घर ले आंए और अपने घर के आग्नेय कोण में उस अग्नि को तांबे या मिट्टी के पात्र में रखें। सरसों के तेल का दीपक जलाएं। इस उपाय से आपकी परेशानी दूर हो जाएगी। यह उपाय गांव में सभी लोग करते हैं।।
  8. बेरोजगार हैं तो होली की रात 12 बजे से पहले एक नींबू लेकर चौराहे पर जाएं और उसके चार टुकड़े कर चारों दिशाओं में फेंक दें। फिर वापिस घर आ जाएं किंत ध्यान रहे,वापिस आते समय पीडे मुड़कर न देखें।
  9. यदि आपको कोई अज्ञात भय रहता है तो होली पर एक सूखा जटा वाला नारियल, काले तिल व पीली सरसों एक साथ लेकर उसे सात बार अपने सिर के उपर से उतार कर जलती होलिका में डाल देने से अज्ञात भय समाप्त हो जाता है।
  10. होलिका दहन के दूसरे दिन होलिका की राख घर लाकर उसमें थोड़ी सी राई व नमक मिलाकर रख लें। इस प्रयोग से भूत-प्रेत या नजर दोष से मुक्ति मिलती है।
  11. शीघ्र विवाह के लिए होली के दिन किसी शिव मंदिर जाएं और अपने साथ 1 साबूत पान, 1 साबूत सुपारी औश्र हल्दी की गांठ रख लें। पान के पत्ते पर सुपारी व हल्दी की गांठ राखकर शिवलिंग पर अर्पित करें। इसके बाद पीछे देखे बिना अपने घर लौट आएं। यहीं उपाय दूसरे दिन भी करें। इसके साथ ही समय-समय पर शुभ मुहूर्त में यह उपाय करते रहें। माना जाता है कि ऐसा करने से जल्द ही विवाह के योग बन जाएंगे।
  12. अपने हाथों से गोबर के कंडे बनाएं और इन कंडो को बहनें अपने भाई के उपर से 7 बार उतार लें। इसके बाद ये कंडें होलिका दहन में डालें, माना जाता है कि ऐसा करने से भाई की बुरी नजर से रक्षा होती है।
     

गरीबी दूर करने के लिए

  • एक काला कपड़ा लें और उसमें काले तिल , 7 लौंग, 3 सुपारी, 50 ग्रम सरसों और थोड़ी सी मिट्टी लेकर एक पोटली बना लें, फिर इसे अपने पर से 7 बार वार लें और होलिका दहन में डाल दें।
  • 7 नींबूओं की माला बनाएं और भैरव महाराज को चढ़ाएं।
  • उडद की दाल के दही बड़े और जलेबी बनाएं और 7 सफाई कर्मियों को बांट दें।
  • होलिका दहन के समय जो अंगार जलती है, उसमें पापड़ सेंककर खाएं। इससे शरीर को कई स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं।

 होलिका दहन के समय होलिका की 7 परिक्रमा करने से अक्षय पुण्य प्राप्त होता है।

आर्थिक तंगी दूर करने के लिए

अगर घर में किसी कारण आर्थिक तंगी चल रही है। होली के दिन नारायण और मां लक्ष्मी के मंदिर जाकर पूजा करें। सहस्त्रनाम का पाठ करें। भगवान से अपनी समस्या दूर करने के लिए प्रार्थना करें। किसी जरूरतमंद को दान दें।

नौकरी-बिजनेस में लाभ के लिए- होलिका दहन के दिन सुबह स्नान आदि के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करें। फिर मां लक्ष्‍मी और भगवान विष्‍णु, राधा-कृष्‍ण की पूजा करें। शाम के समय एक नारियल लेकर परिवार के सभी सदस्यों के सिर पर से वार दें और फिर उसे होलिका दहन की आग में डाल दें। ये उपाय पैसा के सारे रास्ते खोल देगा। 

पैसों की तंगी दूर करने के लिए- हिंदू धर्म में दान को विशेष महत्व दिया गया है। खास मौकों पर दान करने से कई गुना ज्यादा फल मिलता है। होलिका दहन का दिन भी दान के लिहाज से बेहद खास माना जाता है। छोटी होली के दिन दान से पैसों की तंगी दूर होती है। यह उपाय आर्थिक समस्‍याओं से छुटकारा दिलाता है।

आर्थिक स्थिति से उबरने के लिए-
अगर आप किसी आर्थिक संकट में फंस गए हैं, या आर्थिक समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं, तो होलिका दहन से पहले लकड़ी के ढेर की पूजा करके उसे मिठाई फल का भोग लगाएं। फिर होलिका दहन के समय गेहूं, मटर और चना आग में अर्पित करें। ये घर की महिलाएं करें तो मां लक्ष्मी खूब प्रसन्न होती हैं।

 

होलिका दहन की राख से होने वाले ढेरों फायदे

1. घर की निगेटिविटी होगी दूर- ऐसी मान्यता है कि होलिका दहन की राख (Holika Dahan Raakh) को घर लाएं और उसमें राई और नमक मिलाकर उसे किसी साफ बर्तन में डालकर घर के किसी शुद्ध स्थान पर रख दें, ऐसा करने से घर की निगेटिव ऊर्जा (Negative Energy) खत्म हो जाएगी और बुरा वक्त भी दूर हो जाएगा।

ये भी पढ़ें- होलिका दहन के दिन भूल से भी न करें ये काम, होगा बहुत नुकसान...

ये भी पढ़ें- होलिका दहन की राख से होने वाले ढेरों फायदे

2. ग्रह दोष से मिलेगा छुटकारा- शास्त्रों में होलिका दहन की राख या भस्म को काफी शुभ माना जाता है। अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में ग्रह दोष (Grah Dosh) हो तो उन्हें होलिका दहन की राख को पानी में मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए।

3. भाग्य उदय होता है- चूंकि होलिका दहन की राख को शुभ माना जाता है इसलिए इसे अपने माथे पर लगाने से भाग्य का उदय होता है और बुद्धि भी बढ़ती है।

4. वास्तु दोष होगा दूर- घर में अगर वास्तु दोष (Vastu Dosh) हो, परिवार के सदस्यों के बीच लड़ाई-झगड़ा या कलह होता है या किसी तरह की आर्थिक बाधा आ रही हो तो होलिका की राख को लाकर घर में छिड़क देना चाहिए। इससे भी घर की निगेटिविटी और बाकी समस्याएं भी दूर हो जाती हैं।

होलिका दहन से संबंधित के कुछ उपाय और कुछ चीजें थी जो कि हमने आपको बताइए आशा करते हैं कि आप सभी को ही चीजें अच्छी लगी होंगी और आप सभी लोग इनको करके इनका फायदा भ उठाएंगे अगर आपको कोई भी दिक्कत आती है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं

और देखिए होली के दिन आप केवल अच्छे काम ही कीजिएगा कोई भी ऐसा तांत्रिक क्रिया कर्म या फिर कोई भी ऐसा कार्य मत कीजिएगा जिससे कि किसी को भी नुकसान पहुंच सके अगर आप कोई भी ऐसा कार्य करते हैं तो आपको उसका फल भी बहुत जल्दी भुगतना पड़ सकता है इसलिए केवल अच्छे कार्य कीजिएगा।

👁 ध्यान देंः

तो मित्रौ हमें उम्मीद है, कि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी। और यदि पोस्ट पसंद आई है, तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि आपके दोस्तों को भी इस पोस्ट के बारे में पता चल सके। और नीचे कमेंट करें, कि आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी। यदि आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे 👇 Comment बॉक्स में हमें बताएं।

यह भी पढ़ेंः धरती में गड़ा धन पाने का सबसे सरल और 100% कारगर उपाय।। "
शाबर मंत्र सागर भाग-२ पुस्तक PDF Download;"
कृपया हमारे चैनल को सब्सक्राइब करके 👉

आप हमसे हमारे फेसबुक ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ सकते हैं। और हमारे ब्लॉग से जुड़ कर भी हमें सहयोग प्रदान कर सकते हो।

फेसबुक ग्रुप - https://www.facebook.com/groups/715119132723959

टेलीग्राम ग्रप - https://t.me/shreerampriwar

हमरा चैनल - https://www.youtube.com/c/ShreeRamPriwar

अगर आपको हमारा कार्य अच्छा लग रहा है तो हमें सहयोग प्रदान करें और जो भी वीडियो देखे उसे कृपा करके पूरा देखें।

पुस्तक - Download

पासवर्ड - Password
अगर अभी तक आपने हमारे चैनल को सब्सक्राइब नहीं किया तो कृपया करके सब्सक्राइब करें।
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
🌹🏵️ ।।जय मां भवानी।।

#holispecial #holikegana #upelection2022 #SRP01 #shree_ram_pariwar SRP01 #shreerampariwar shreerampariwar blog

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ