होलिका दहन की राख से होने वाले ढेरों फायदे। #SRP01

नमस्कार मित्रों 

17 मार्च गुरूवार को फाल्गुन महीने की पूर्णिमा तिथि है और इसी दिन शाम के समय होलिका दहन (Holika Dahan) किया जाएगा।  अगले दिन सोमवार 18 मार्च को चैत्र महीने की प्रतिपदा तिथि पर होली का त्योहार (Festival of colors Holi) मनाया जाएगा जिसे धुलेंडी भी कहा जाता है। होलिका दहन के साथ ही होलाष्टक भी समाप्त हो जाएगा (Holashtak will end)। होलिका दहन और होली इन दोनों ही त्योहार का धार्मिक महत्व तो है ही, साथ ही ज्योतिष के लिहाज से भी इस दिन को काफी खास माना गया है। होलिका दहन की रात को बहुत सारे टोने टोटके किए जाते हैं। और आज हम आपको भी यहां पर कुछ ऐसे टोने टोटके बताएंगे, जो की होली की राख के द्वारा किए जाते हैं। लेकिन हम यहां पर आपको केवल कुछ अच्छे टोने टोटके ही बताएंगे, वह टोने टोटके हमें आपको नहीं बताएंगे जिनके द्वारा किसी को नुकसान पहुंचाया जा सके।

होलिका दहन की राख से होने वाले ढेरों फायदे

1. घर की निगेटिविटी होगी दूर- ऐसी मान्यता है कि होलिका दहन की राख (Holika Dahan Raakh) को घर लाएं और उसमें राई और नमक मिलाकर उसे किसी साफ बर्तन में डालकर घर के किसी शुद्ध स्थान पर रख दें, ऐसा करने से घर की निगेटिव ऊर्जा (Negative Energy) खत्म हो जाएगी और बुरा वक्त भी दूर हो जाएगा।

ये भी पढ़ें- होलिका दहन के दिन भूल से भी न करें ये काम, होगा बहुत नुकसान

2. ग्रह दोष से मिलेगा छुटकारा- शास्त्रों में होलिका दहन की राख या भस्म को काफी शुभ माना जाता है। अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में ग्रह दोष (Grah Dosh) हो तो उन्हें होलिका दहन की राख को पानी में मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए।

3. भाग्य उदय होता है- चूंकि होलिका दहन की राख को शुभ माना जाता है इसलिए इसे अपने माथे पर लगाने से भाग्य का उदय होता है और बुद्धि भी बढ़ती है।

4. वास्तु दोष होगा दूर- घर में अगर वास्तु दोष (Vastu Dosh) हो, परिवार के सदस्यों के बीच लड़ाई-झगड़ा या कलह होता है या किसी तरह की आर्थिक बाधा आ रही हो तो होलिका की राख को लाकर घर में छिड़क देना चाहिए। इससे भी घर की निगेटिविटी और बाकी समस्याएं भी दूर हो जाती हैं।

ये भी पढ़ें- होली के ऊपर कुछ विशेष उपाय और कुछ टोटके  

ये भी पढ़ें- होलिका दहन के दिन भूल से भी न करें ये काम, होगा बहुत नुकसान..

👁 ध्यान देंः

तो मित्रौ हमें उम्मीद है, कि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी। और यदि पोस्ट पसंद आई है, तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि आपके दोस्तों को भी इस पोस्ट के बारे में पता चल सके। और नीचे कमेंट करें, कि आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी। यदि आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे 👇 Comment बॉक्स में हमें बताएं।

यह भी पढ़ेंः धरती में गड़ा धन पाने का सबसे सरल और 100% कारगर उपाय।। "
शाबर मंत्र सागर भाग-२ पुस्तक PDF Download;"
कृपया हमारे चैनल को सब्सक्राइब करके 👉

आप हमसे हमारे फेसबुक ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ सकते हैं। और हमारे ब्लॉग से जुड़ कर भी हमें सहयोग प्रदान कर सकते हो।

फेसबुक ग्रुप - https://www.facebook.com/groups/715119132723959

टेलीग्राम ग्रप - https://t.me/shreerampriwar

हमरा चैनल - https://www.youtube.com/c/ShreeRamPriwar

अगर आपको हमारा कार्य अच्छा लग रहा है तो हमें सहयोग प्रदान करें और जो भी वीडियो देखे उसे कृपा करके पूरा देखें। अगर अभी तक आपने हमारे चैनल को सब्सक्राइब नहीं किया तो कृपया करके सब्सक्राइब करें।
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
🌹🏵️ ।।जय मां भवानी।।

shreerampariwar blog

एक टिप्पणी भेजें

3 टिप्पणियाँ