होलिका दहन के दिन भूल से भी न करें ये काम, होगा बहुत नुकसान। होलिका दहन मुहूर्त

होलिका दहन के दिन भूल से भी न करें ये काम, होगा बहुत नुकसान...

होलिका दहन मुहूर्त


होलिका दहन अशुभ

हिंदू पंचांग (Panchang) के अनुसार फाल्गुन महीने की पूर्णिमा तिथि को हर साल होलिका दहन (Holika Dahan) का त्योहार मनाया जाता है और इस बार होलिका दहन 28 मार्च रविवार को है. धर्म शास्त्रों के जानकारों की मानें तो होलिका दहन के दिन होली की पूजा करने से महालक्ष्मी (Goddess Lakshmi) प्रसन्न होती हैं और घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है. हालांकि होलिका दहन की रात बहुत से लोग टोने-टोटके (Totka) भी करते हैं जिसकी वजह से कुछ ऐसे काम हैं जो आपको इस दिन बिल्कुल नहीं करने चाहिए वरना इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं.

इस साल होलिका दहन 17 मार्च दिन गुरुवार को है।17 मार्च को होलिका दहन का मुहूर्त रात 09 बजकर 06 मिनट से रात 10 बजकर 16 मिनट तक है. इस समय में भद्रा की पूंछ रहेगी।

ज्योतिषशास्त्र में भद्रा के मुख समय में होलिका दहन अशुभ होता है, लेकिन भद्रा पूंछ में होलिका दहन कर सकते हैं, ऐसे में 17 मार्च को रात 09 बजकर 06 मिनट से होलिका दहन हो सकता है। इस दिन भद्रा का समापन देर रात 01 बजकर 12 मिनट पर होगा। यदि भद्रा के बाद होलिका दहन करना चाहते हैं, तो इसके लिए मुहूर्त देर रात 01:12 बजे से 18 मार्च को सुबह 06:28 बजे तक है।

17 मार्च को दोपहर 01 बजकर 29 मिनट से फाल्गुन पूर्णिमा तिथि का प्रारंभ होगा और इसका समापन 18 मार्च को दोपहर 12 बजकर 47 मिनट पर होना है।

होलिका दहन के दिन कौन से काम नहीं करने चाहिए

  1. होलिका दहन के दिन भूलकर भी, सफेद रंग की चीजें खाने पीने से बचना चाहिए। ऐसी मान्यता है कि इस दिन नकारात्मक शक्तियों(dark energy) का प्रभाव अधिक रहता है इसलिए सफेद खाद्य पदार्थों का सेवन न इस दिन न करें।
  2. होलिका दहन की पूजा करते समय अपना सिर ढक कर ही पूजा करें (Keep your head covered)। पुरुष चाहें तो टोपी लगा सकते हैं और महिलाएं साड़ी के पल्लू या दुपट्टे से अपना सिर ढंक सकती हैं।
  3. जिन महिलाओं की नई-नई शादी हुई हो उन्हें होलिका दहन नहीं देखना चाहिए। इसके अलावा होलिका दहन के दिन कोई भी शुभ या मांगलिक कार्य (Avoid auspicious work) नहीं करना चाहिए।
  4. होलिका दहन की रात जहां तक संभव हो किसी सुनसान या सन्नाटे वाली जगह पर अकेले न जाएं। (On the night of Holika Dahan, do not go alone to a deserted or quiet place.)
  5. होलिका दहन के दिन दूसरों से लड़ाई-झगड़ा, वाद-विवाद या दूसरों का अपमान करने से बचें। ऐसा करने से घर में अशांति बनी रहती है।
  6. होलिका दहन वाले दिन न तो किसी को उधार पैसे दें और ना ही किसी से उधार पैसे लें। ऐसा करने से भी मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं और धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है।

होलिका दहन से संबंधित के कुछ उपाय और कुछ चीजें थी जो कि हमने आपको बताइए आशा करते हैं कि आप सभी को ही चीजें अच्छी लगी होंगी और आप सभी लोग इनको करके इनका फायदा भ उठाएंगे अगर आपको कोई भी दिक्कत आती है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं

और देखिए होली के दिन आप केवल अच्छे काम ही कीजिएगा कोई भी ऐसा तांत्रिक क्रिया कर्म या फिर कोई भी ऐसा कार्य मत कीजिएगा जिससे कि किसी को भी नुकसान पहुंच सके अगर आप कोई भी ऐसा कार्य करते हैं तो आपको उसका फल भी बहुत जल्दी भुगतना पड़ सकता है इसलिए केवल अच्छे कार्य कीजिएगा।

👁 ध्यान देंः

तो मित्रौ हमें उम्मीद है, कि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी। और यदि पोस्ट पसंद आई है, तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि आपके दोस्तों को भी इस पोस्ट के बारे में पता चल सके। और नीचे कमेंट करें, कि आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी। यदि आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे 👇 Comment बॉक्स में हमें बताएं।

यह भी पढ़ेंः धरती में गड़ा धन पाने का सबसे सरल और 100% कारगर उपाय।। "
शाबर मंत्र सागर भाग-२ पुस्तक PDF Download;"
कृपया हमारे चैनल को सब्सक्राइब करके 👉

आप हमसे हमारे फेसबुक ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ सकते हैं। और हमारे ब्लॉग से जुड़ कर भी हमें सहयोग प्रदान कर सकते हो।

फेसबुक ग्रुप - https://www.facebook.com/groups/715119132723959

टेलीग्राम ग्रप - https://t.me/shreerampriwar

हमरा चैनल - https://www.youtube.com/c/ShreeRamPriwar

अगर आपको हमारा कार्य अच्छा लग रहा है तो हमें सहयोग प्रदान करें और जो भी वीडियो देखे उसे कृपा करके पूरा देखें। 

अगर अभी तक आपने हमारे चैनल को सब्सक्राइब नहीं किया तो कृपया करके सब्सक्राइब करें।
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
🌹🏵️ ।।जय मां भवानी।।

#SRP01 #shree_ram_pariwar SRP01 #shreerampariwar shreerampariwar blog

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ