हनुमान जी की लिखित रामायण (Shree Ram Priwar) नमस्कार मित्रो ,आप सभी का हमारे श्री राम परिवार में हार्दिक स्वागत है। आप सभी जानते हैं कि रामायण का निर्माण महर्षि वाल्मिकी जी ने किया था जिसके अंदर भगवान श्री राम के जीवन की पूरी घटना का वर्णन मिलता है। उनका पूरा चरित्र बताया गया है, लेकिन आप में से जो लोग नहीं जानते उन्हें हम बताना चाहते हैं कि हनुमान जी ने वाल्मिकी जी से भी पहले रामायण का निर्माण कर दिया था। और वो जो सारी रामायण उन्होंने पहले ही लिख ली थी। जब ये बात वाल्मिकी जी को पता चली तो महाऋषि वाल्मिकी बाकी बाकी देवताओं के पास गए। श्रीरामचंद्र जी के पास गए और उनसे जाकर उन्होंने प्रार्थना की कि हे प्रभो हमने बहुत ज्यादा तप करके बहुत ज्यादा योग करके दिव्य दृष्टि प्राप्त करके ज्ञान के माध्यम से आपके पूरे चरित्र पूरे जीवन की घटना का ज्ञान करके इस रामायण का निर्माण किया और हनुमान जी ने तो उनसे पहले ही इस रामायण का निर्माण कर दिया। अगर हनुमान जी की रामायण संसार में विद्यमान रही तो हमारी रामायण का कोई भी महत्व नहीं रहेगा और कोई भी इसका आदर नहीं करेगा। तो आप हम ...
अगर आप सभी लोगों को हमारा कार्य पसंद आ रहा है तो आप इस चैनल को सब्सक्राइब कीजिए और इस चैनल को आगे बढ़ाने में सहयोग प्रदान कीजिए। 🙏❤️❤️💥🌹