नमस्कार होली का पावन पर्व आने वाला है और होली के ऊपर कई सारी प्रयोग किए जाते हैं हम भी आपको कुछ उपाय प्रदान कर रहे हैं जिनको करके आप अपनी परेशानियों को दूर कर सकते हो अपने व्यापार या जीवन में आ रही दिक्कतों से निजात पा सकते हो। राहु के 2 विशेष उपाय एक नारियल का गोला लेकर उसको ऊपर से काटकर उसमें अलसी का तेल भरें। उसी में थोडा सा गुड डाले। फिर उस नारियल के गोले को अपने शरीर के अंगों से स्पर्श कराकर जलती हुई होलिका में डाल दे। आगामी पूरे वर्ष भर राहू परेशान नहीं करेगा। अलसी के तेल में सेब फल को भिगोकर उसमें राहु ग्रस्त व्यक्ति अपनी उम्र/आयु अनुसार उतने ही लॉन्ग लगायें। फिर उस सेब को हाथ में लेकर जलती हुई होली की चार परिक्रमा लगाएं और इष्ट देवता का नाम स्मरण करते हुए.राहू मुक्ति की प्रार्थना करते हुए उसी जलती हुई होली में डाल दे। अन्य उपाय होली की पूजा मुखयतः भगवान विष्णु (नरसिंह अवतार) की कृपा प्राप्त करने, ढोंढा नामक राक्षसी का नाश करने, काम का दहन करने के उद्देश्य से की जाती है । घर के प्रत्येक सदस्य को होलिका दहन में देशी घी में भिगोई हुई दो लौंग, एक बताशा और एक ...
Shree Ram Pariwar (SRP)
अगर आप सभी लोगों को हमारा कार्य पसंद आ रहा है तो आप इस चैनल को सब्सक्राइब कीजिए और इस चैनल को आगे बढ़ाने में सहयोग प्रदान कीजिए। 🙏❤️❤️💥🌹