सभी को नमस्कार,
नमस्कार गुरुजी....मैं रोमिन राज बजराचार्य एक बार फिर से एक नई साधना लेकर आया हूं। गुरुजी को और "श्री राम परिवार" चैनल देखने वाले सभी दर्शनों को मेरा प्रणाम। मैं विराटनगर शहर नेपाल से हूं .आज मैं फिर से एक मंत्र भेज रहा हूं..... और गुरुजी आज का जो पोस्ट है वो बहुत ही अच्छा है क्योंकि आज मैं जो हनुमान मंत्र शेयर करने जा रहा हूं वो बहुत ही सरल है और कोई भी इस मंत्र साधना को आसान से और आराम से कर सकता है। ई भगवान हनुमान का ये मंत्र एक सरल मंत्र तो है लेकिन बहुत ही शक्तिशाली मंत्र भी है। इस को हर उमर का व्यक्ति आसन से कर सकता है और अपनी कोई भी इच्छा को पूर्ण कर शक्ति है और आपको हर है। एक सत्यंत सरल और हनीरहित मंत्र है और इसमे किसी भी प्रकर का डर या खतरा नहीं है। हम सब जाते ही हैं जी हनुमानजी को सबी 33 कोटि देवी देवतावों का बर्दान प्रप है और ये अतुलित बलशाली, अमर पराक्रमी। इसिलिए इनके बारे में ज्यादा परिचय देने ही और उनकी असर से सारे इच्छाएं पूरी हो जाती हैं और हर प्रकर का सुख भी मिला है। ये जो मंत्र आज मैं शेयर करने जा रहा हूं इंटरनेट पर... से देखा है लेकिन इंटरनेट पर ठीक तरह से इस मंत्र की संपूर्ण विधि नहीं दी गई है....सिर्फ शॉर्टकट में बताया गया है....और थोड़ा थोड़ा ही बताया गया है...इसिलिए मैंने सब की समय को देखते हैं हुए और इसी बात को लक्ष्य बनते हुए ये मंत्र शारो ई किया है....और इस मंत्र साधना की खास बात ये है की अगर कोई इस मंत्र को मेरे द्वारा बताए गए साधना विधि से करता है तो निश्चय रूप से उसकी इच्छा भी पूर्ण होती है और वो जिस कार्य की है सिद्धि। ...वो कार्य भी सिद्ध हो जाता है और अगर कोई भी इच्छा हो फिर बहुत लंबे समय कोई काम नहीं हो रहा हो और उस बिशेह काम में सफल नहीं मिल रहा हो तो 1008% गारंटी से साथ वह मंत्र है साधना हो जाता है और सबसे बड़ी बात और फैदे की बात ये है कि इस मंत्र की सिद्धि भी हो जाती है और साधक को इस मंत्र की सिद्धि भी प्रप हो जाती है। के बारे में आप सब को बताता हूं।इस मंत्र की विधि कुछ इस प्रकार है:-
1) साधक इस साधना को किसी भी शुक्ल पक्ष की मंगलवार यानिकि शुक्ल पक्ष के मंगलवार से सुरु कर सकता है।
2) साधक को लाल कपड़े यानिकि लाल कपड़े पहनना है।
3) साधक को लाल आसन या फिर कुश के आसन पर बैठना है।
4)इस साधना में साधक को उत्तर दिशा यानिकि उत्तर की तरफ मुख करके बैठना है। माता के ध्यान में लेने होते हैं...वैसा फोटो रखना है और अगर ये फोटो नहीं मिलता है तो हनुमानजी का अभय मुद्रा वाला फोटो भी साधक अपने सामने रख सकता है यानिकी जिस फोटो में हनुमानजी समान है और मैं हूं हमें आशीर्वाद दे रहे हैं....वैसा फोटो भी रख जा सकता है। और अगर साधक के पास एक संस्कृत यानिकि प्राण प्रतिष्ठात हनुमान यंत्र है तो वो भी साधक एक स्टील की थाली में रख कर अपने सामने है।
5) साधना सुरु करने से पहले साधक को एक माला गुरु मंत्र, एक माला गणेश मंत्र और एक माला किसी भी राम मंत्र का जाप करना है और उसके बाद ही हनुमानजी के इस मूल मंत्र का जाप करना है। साधक को इस साधना में तिल तेल का दिया जलाना है।गुरु पूजन, गणेश पूजन, राम भगवान की पूजा और भगवान हनुमान की पूजा करते समय साधक को कुछ अगरबत्ती जलाना है और कुछ फूल हनुमानजी को अर्पित करना है और फल और मिठाई का भोग भी। साधक चाहे तो हनुमानजी को प्रसन्ना करने के लिए हनुमान चालीसा या राम रक्षा स्तोत्र का पाठ भी कर सकता है।इस मंत्र साधना को साधना के रूप में भी किया जा सकता है और मंत्र प्रयोग के रूप में भी किया है।
6)मंत्र का जाप एक संस्कारित रुद्राक्ष की माला से करना है और 40 माला रोज जाप करना है।
7) साधक को इस साधना को लगता है 40 दिन तक करना है। यानिकि साधक को 40 माला 40 दिन तक करना है और 40 माला 40 दिन तक करते समय साधक को कुछ नियम का पालन भी करना है। और साधक को और मास, शरब सिगरेट और हर प्रकर के नशा से इन 40 दिनों तक दूर रहना है। और 40 दिन तक साधक को ब्रह्मचर्य का पालन भी करना है।
8)साधना ख़तम होने के बाद हनुमानजी निश्चय रूप से साधक को आशीर्वाद देते हैं और साधक की जो भी इच्छा हो वो पूर्णा हो जाती है फिर जिस कार्य की सिद्धि में जिस काम की सिद्धि के लिए... .वो कार्य भी सिद्ध हो जाता है और ये मंत्र भी सिद्ध हो जाता है। इस साधना का मंत्र कुछ इस प्रकार है:-
मन्त्र:-ॐ हनुमते नम:
ओके गुरुजी, तो ये पोस्ट यहां पर खतम होता है। हनुमानजी का आशीर्वाद सबको मिले....धन्यबाद...जय श्री राम....जय महावीर हनुमान
आपको साधना की पूरी जानकारी विस्तार से प्रदान कर दी गई है अगर आपको साधना के अंदर कोई चीज समझ में नहीं आई हो तो आप नीचे कमेंट कर दीजिएगा और नीचे कमेंट करिए जरूर बताइएगा क्या आपको साधना कैसी लगी।
👁 ध्यान देंः
यह भी पढ़ेंः धरती में गड़ा धन पाने का सबसे सरल और 100% कारगर उपाय।। "
" शाबर मंत्र सागर भाग-२ पुस्तक PDF Download;"
आप हमसे हमारे फेसबुक ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ सकते हैं। और हमारे ब्लॉग से जुड़ कर भी हमें सहयोग प्रदान कर सकते हो।
फेसबुक ग्रुप - https://www.facebook.com/groups/715119132723959
टेलीग्राम ग्रप - https://t.me/shreerampriwar
हमरा चैनल - https://www.youtube.com/c/ShreeRamPriwar
अगर आपको हमारा कार्य अच्छा लग रहा है तो हमें सहयोग प्रदान करें और जो भी वीडियो देखे उसे कृपा करके पूरा देखें।
अगर अभी तक आपने हमारे चैनल को सब्सक्राइब नहीं किया तो कृपया करके सब्सक्राइब करें।
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
🌹🏵️ ।।जय मां भवानी।।
#शाबर_मंत्र_सागर #मंत्र_पुस्तक #मंत्र #साधना_पुस्तके #साधना_विधि #मंत्र_साधना
#जय_श्री_राम #Shree_Ram_Privar #ShreeRamPrivar #shreeramprivar
0 टिप्पणियाँ