नमस्कार मित्रों इस पोस्ट में हम आप सभी लोगों को यंत्र शक्ति नामक पुस्तक
उपलब्ध करवा रहे हैं जो कि देहाती पुस्तक भंडार के द्वारा प्रकाशित की गई है।
यह पुस्तक यंत्रों से संबंधित एक बहुत ही अच्छी पुस्तक है इसमें आपको यंत्रों से
संबंधित कई प्रकार की जानकारी देखने को मिलेगी और इसमें कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण
जानकारियां भी देखने को मिलेंगी जैसे कि
यंत्रों का निर्माण किस प्रकार से किया जाता है
यंत्रों के निर्माण में क्या चीज सबसे ज्यादा जरूरी होती है
किस किस चीज का उपयोग यंत्र के लिए जरूरी होता है यंत्र सिद्धि में किन मंत्रों
का प्रयोग किया जाता है और किसके साधना में किस किस यंत्र की जरूरत होती है।
तथा किस प्रकार से यंत्र अपना कार्य करते हैं और फल प्रदान करते हैं।
और भी अली जानकारी आपको इस पुस्तक में देखने को मिलेगी।
देखी यंत्रों का साधना में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान होता है जिस प्रकार से मंत्र
के बिना साधना नहीं होती है उसी प्रकार से यंत्र के बिना भी सिद्धि प्राप्त करना
संभव नहीं है। यंत्र हमारे मंत्रों के उर्जा को नियंत्रित करते हैं संग्रहित करते
हैं और उन्हें एक दिशा प्रदान करते हैं जिससे कि हमें सिद्धि प्राप्त हो पाती है
जिन साधना होने यंत्रों का प्रयोग किया जाता है अगर उन साधना में आप यंत्रों का
प्रयोग न करके केवल मंत्र जाप करो तो आपको कभी भी सिद्धि प्राप्त नहीं होगी
क्योंकि मत यंत्री होते हैं जो आपको मंत्र की ऊर्जा का प्रयोग करके सिद्धि प्रदान
करते हैं।
देखे जिस प्रकार बिजली बनाने के बाद उसे संग्रहित करने के लिए बैटरी की आवश्यकता
होती है अगर बैटरी नहीं होगी तो बिजली बनाने से कोई मतलब नहीं निकलेगा तभी से
संग्रहित नहीं किया जा सकेगा उसी तरीके से जब मंत्र जाप करते हैं तो मंत्र जाप की
जो ऊर्जा होती है उसे संभालने के लिए उसे नियंत्रित और संग्रहित करने के लिए भी
यंत्रों का प्रयोग किया जाता है यंत्र आधुनिक विज्ञान का उदाहरण है और हमारे महान
ऋषि मुनियों ने इस आधुनिक विज्ञान का निर्माण किया है। यह यंत्र बहुत प्रकार से
कार्य करते हैं इनका हमारे शरीर को पर भी कई प्रकार से प्रभाव पड़ता है।
यंत्रों का निर्माण इनकी स्थिति भी एक विशेष तरीके से की जाती है हर यंत्र की
निर्माण और सिद्धि अलग अलग तरीके से की जाती है लेकिन एक सामान्य विधि भी होती है
जो कि आप सभी यंत्रों में प्रयोग ले सकते हो उसके ऊपर हमने वीडियो बनाकर उपलब्ध
करा दिया है जो कि आप देख सकते हैं।
यंत्रों से संबंधित जो भी जानकारी है वह सारी जानकारी पुस्तक में उपलब्ध करवा दी
गई है और अगर फिर भी आपका कोई भी प्रश्न रह जाता है तो आप हम से नीचे कमेंट करके
पूछ सकते हैं आपका जो भी कमेंट होगा उसका जवाब हम जरूर देंगे।
और अगर आपको कोई पुस्तक चाहिए तो भी आप नीचे कमेंट कर सकते हैं आप जो भी
पुस्तक प्राप्त करना चाहिए हम आपको जरूर उपलब्ध करवा देंगे।
देखिए आप सभी से एक निवेदन है पुस्तक में आपको कुछ ऐसे मंत्र भी देखने को
मिलेंगे। जिनका गलत प्रयोग किया जा सकता है लेकिन आप से निवेदन है कि आप इन
मंत्रों को हमेशा अच्छे कामों में ही प्रयोग कीजिएगा, अगर किसी भी मंत्र का गलत
कार्य में प्रयोग लेते हो तो उससे आपका ही नुकसान होगा और आपको बुरे परिणाम
भुगतने पड़ेंगे।
इसलिए निवेदन है कि आप किसी भी मंत्र को गलत प्रयोग मत कीजिएगा उसका सदुपयोग ही
कीजिएगा
अगर आपको कोई भी परेशानी आए तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता
दीजिएगा आपकी जो भी परेशानी होगी हम उसका जरूर हल करेंगे। आप हमें ब्लॉक पर
फॉलो कर लीजिएगा जिससे कि आगे जो भी पोस्ट हम आपको क्लबड करवाएंगे वह सीधे ईमेल
के थ्रू आपको मिल
सूचना:
अगर इस पेज पर दी हुई सामग्री से सम्बंधित कोई भी सुझाव, शिकायत या डाउनलोड
नही हो रहे हो तो निचे दिए गए "Contact Us”
के माध्यम से सूचित करें। हम आपके सुझाव या शिकायत पर जल्द से जल्द अमल
करेंग:
👁 ध्यान देंः
#शाबर_मंत्र_सागर #मंत्र_पुस्तक #मंत्र #साधना_पुस्तके #साधना_विधि
#मंत्र_साधना
#जय_श्री_राम
0 टिप्पणियाँ