नमस्कार मित्रों इस पोस्ट में हम आप सभी को और रुद्राक्ष धारण करने की पूरी विधि और असली और नकली रुद्राक्ष को कैसे पहचाने उससे संबंधित पुस्तक उपलब्ध करा रहे हैं।
रुद्राक्ष की उत्पत्ति
रुद्राक्ष भगवान शंकर की एक अमूल्य और अद्भुत देन है। यह शंकर जी की अतीव प्रिय वस्तु है। इसके स्पर्श तथा इसके द्वारा जपन करने से ही समस्त पाप से निवृत्त हो जाते हैं और लौकिक, पारलौकिक एवं भौतिक सुख की प्राप्ति होती है।
रुद्राक्ष की उत्पत्ति के सम्बन्ध में 'शिवपुराण' में वर्णन है कि-“सदाशिव ने लोकोपकार के लिए एक दिन माता पार्वती से कहा, कि हे देवि ! मैंने पूर्व समय मन को रिथिर कर दिव्य सहस वर्ष पर्यन्त तपस्या की थी। उस समय मुझे कुछ भय-सा लगा जिससे मैंने अपने नेत्र खोल दिये। मेरे नेत्रों से आँसुओं की बिन्दुएँ (बूँदें) गिरने लगीं। वही अश्रु पृथ्वी पर रुद्रा्ष-वृक्ष के रूप में उत्पन्न हो गये, जिन्हें बाद में रुद्राक्ष के नाम से जाना गया। इन वृक्षों में जो फल लगते हैं, उन्हें रुद्राक्ष का फल कहा जाता है। यह फल 'नर मुण्ड' का प्रतीक है। रुद्राक्ष का शाब्दिक अर्थ होता है, = रुद्र की आँख।"
रुद्राक्ष के सम्बन्ध में शिव तत्त्व रत्नाकर, शिवपुराण, पद्मपुराण, स्कन्दपुराण, रुद्राक्ष बालोपनिषद्, रुद्रपुराण, लिंगपुराण, श्रीमद्भागवत् तथा देवी भागवत् में विशद वर्णन देखने को मिलता है। सभी ग्रन्थों में रुद्राक्ष को साक्षात् महाकाल' का परमप्रिय वस्तु माना है तथा उसके स्पर्श मात्र से परमधाम' को प्राप्त करना बताया गया है।
रुद्राक्ष की उत्पत्ति जहॉ-जहाँ सदाशिव के नेत्रों से आँसू गिरे वहाँ-वहाँ माना गया है। गौड़ देश से लेकर मथुरा, अयोध्या, काशी, मलयाचल पर्वत आदि प्रदेशों में सदाशिव के अश्रु गिरने के फलस्वरूप रुद्राक्ष के वृक्ष उत्पन्न हो गये। तभी से रुद्राक्ष का माहात्म्य बढ़ गया और वेदों ने इनकी महिमा पायी।
शिवपुराण में रुद्राक्ष को बत्तीस अंगों में धारण करने के लिए बताया है। रुद्राक्ष अपने-आपमें पूर्ण तंत्र-मंत्र और यंत्र है। इसमें ऋद्धि-सिद्धि की वृद्धि निहित
👁 ध्यान देंः
यह भी पढ़ेंः धरती में गड़ा धन पाने का सबसे सरल और 100% कारगर उपाय।। "
" शाबर मंत्र सागर भाग-२ पुस्तक PDF Download;"
आप हमसे हमारे फेसबुक ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ सकते हैं। और हमारे ब्लॉग से जुड़ कर भी हमें सहयोग प्रदान कर सकते हो।
फेसबुक ग्रुप - https://www.facebook.com/groups/715119132723959
टेलीग्राम ग्रप - https://t.me/shreerampriwar
हमरा चैनल - https://www.youtube.com/c/ShreeRamPriwar
अगर आपको हमारा कार्य अच्छा लग रहा है तो हमें सहयोग प्रदान करें और जो भी वीडियो देखे उसे कृपा करके पूरा देखें।
पुस्तक - Download
पासवर्ड - Password
अगर अभी तक आपने हमारे चैनल को सब्सक्राइब नहीं किया तो कृपया करके सब्सक्राइब करें।
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
🌹🏵️ ।।जय मां भवानी।।
1 टिप्पणियाँ
Password kya hai?
जवाब देंहटाएं