किसे बनाऊ गुरु , केसे मिलेगा अच्छा गुरु



देखिए तंत्र के मार्ग पर हर कोई  चलना चाहत है पर कोई उसे जानता नहीं तो कोई उसे जानना नहीं चाहता तो वहीं कई लोग किसी गलत तांत्रिक के चक्र में पड़ कर अपनी जिंदगी बर्बाद कर लेता है।

और बहुत से गुरु की तलाश में बटक रहे है।

देखिए अगर तंत्र के मार्ग में आगे बड़ना है या एक अच्छा साधक बनाना तो पहले इसे अच्छे से जानो फिर आगे बढ़ो। देको भाई कोई बिना पहली कक्षा पड़े पड़ना लिखना नहीं सकता। इस लिए पहले इसे अच्छे से जानो फिर आगे बढ़ना है तो बढ़ो । और आप अगर किसी भी व्यक्ति को अपना गुरु भी बनाना चाहता है तो पहले उस के सानिध्य में रहो और अगर जीवन बार उनका सानिध्य चाहते हो तो फिर अने गुरु बना लो। देखो बहुत सारे लोग कहते है कि शिष्य गुरु की परीक्षा नहीं ले सकता तो देखो पहली बात तो ये की ये कलयुग है था किसी का भरोसा नहीं क्या पता जिसे तुमने गुरु बनाया है वो कल कुछ और निकले, बहुत सारे लोगों के साथ हुआ है। तो इसी लिए इस कलयुग में हर किसी कि परीक्षा देनी पड़ती है चाहे वो गुरु हो या शिष्य। 

एक बात याद रखो गुरु कोई वस्तु नहीं जो आज बना ली और सद्धि लेली, देखो गुरु एक अमूल्य चीज है ये वो रिश्ता है जो जीवन बर रहता है। और हो सकता है कि जन्मों जन्मों तक बन जाता है।

देखो जैसे माता पिता का नाम बच्चे के साथ जीवन भर रहता है वैसे ही गुरु का नाम एक साधक के साथ जीवन भर रहता है। तो सोच समझकर गुरु बनाना और जब बना ले जितना सम्मान अपने माता पिता का करते हो उतना ही सम्मान गुरु का भी करना चाहिए।

।। जय मां भवानी ।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ